मुंबई, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नासिक जिले के डिंडोरी में स्थित आश्रय लॉज में पुलिस ने छापा मारकर जाली भारतीय करेंसी छापने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने लॉज के एक कमरे से जाली नोट, प्रिंटर और मोबाइल फोन समेत 20 हजार 700 की सामग्री जब्त की है। इस मामले की छानबीन डिंडोरी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
डिंडोरी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक रघुनाथ शेगर ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि उनकी टीम को आश्रय लॉज में जाली भारतीय करेंसी छापे जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसके बाद बीती रात यहां पुलिस टीम ने लॉज के कमरा नंबर 203 में छापा मारा और करण दशरथ मालेकर, ज्ञानेश्वर सादु गायकवाड़ और अनिल बालू मालेकर को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी से गहन पूछताछ की जा रही है।
————————————————
(Udaipur Kiran) यादव