चित्तौड़गढ़, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरखेडी में गम्भीरी नदी के किनारे राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारने के मामले में निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रेंजर वन विभाग व तहसीलदार निम्बाहेड़ा के समक्ष मोर का अंतिम संस्कार किया गया। आरोपियों ने गुलेल से राष्ट्रीय पक्षी का शिकार किया था।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गम्भीरी डेम के चौकीदार आसिफ पुत्र मुश्ताक खान निवासी बडा कसाई मोहल्ला निम्बाहेडा ने थाने पर एक रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि सोमवार शाम को बोरखेडी के पास गंभीरी नदी के यहां दो-तीन लडके मछली का शिकार रहे थे। इसी दौरान पास ही खेत में मोर के गिलोल से मारी जो घायल होकर मर गया। मौके पर तीन व्यक्ति सेगवा निवासी आकाश नाथ कालबेलिया, पिंटू कालबेलिया व बबलूनाथ कालबेलिया थे। इस पर निंबाहेड़ा पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। पुलिस ने घटना में संलिप्त सेगवा निवासी आकाशनाथ पुत्र राजेन्द्र कालबेलिया, पिंटू पुत्र शम्भूलाल कालबेलिया व बबलू नाथ पुत्र सुरज नाथ कालबेलिया को गिरफ्तार किया गया। इधर, राष्ट्रीय पक्षी मोर का मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर रेंजर वन विभाग, तहसीलदार निम्बाहेडा की मौजूदगी में अन्तिम संस्कार करवाया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया है।
(Udaipur Kiran) / अखिल तिवारी