Haryana

फरीदाबाद : शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर 40 लाख की धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार

साइबर फ्रॉड मामले में गिरफ्तार आरोपी

फरीदाबाद, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर 40 लाख की धोखाधड़ी के मामले में साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना साइबर अपराध सेंट्रल में सेक्टर-87 रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें बताया कि 13 दिसम्बर को फेसबुक के माध्यम से व्हाटसएप में एक लडक़ी एलियाना जोसेफ ने उस से सम्पर्क किया और टे्रडिंग ऐप के बारे में जानकारी दी। जिसने स्टॉक मार्किट में 20 साल से अधिक का अनुभव वालों से जानकारी देने की बात कही। जिसके लिए शिकायतकर्ता को कुछ फीस चुकानी होगी। ठग ने अपनी योजना के अनुसार किल स्टॉक में निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। शिकायतकर्ता से एक एप डाऊनलोड कराया और एक ग्रुप में जोडा। जिसमें 100 से अधिक लोग जोडे हुए थे। ग्रुप में मुनाफे के फोटो शेयर किए जाते थे। ग्रुप में पहले 2 दिन शिकायतकर्ता को ग्रुप में देखना था। ठगों ने ग्रुप में मुनाफा दिखाया। जिसके लिए उन्होने 10 हजार की फीस देकर फ्री में ट्रेडिग कर सकते है। शिकायतकर्ता ट्रेडिंग करके साइड इंकम बना सकते है। ठगो के द्वारा शिकायतकर्ता को कई ग्रुपों में जोडा जिसमे नामी ग्रुप थे जैसे आदित्य बिडला, एलियाना जोसेफ, सेबी रजिस्टर्ड इत्यादि थे। शिकायतकर्ता ठगो के जाल में फस गया और 40 लाख तीन हजार रुपये निवेश कर दिए। जिसके संबंध में साइबर थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि मामले में कार्रवाई करते हुए 6 फरवरी को साइबर पुलिस टीम ने आरोपी जितेन्द्र शर्मा व राहुल को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था। आरोपी जितेन्द्र शर्मा गांव सेनवा तहसील छापा मथुरा हाल राजनगर पार्ट-2 पालम दिल्ली व राहुल कुमार गांव उटवारा खैर अलीगढ उत्तर प्रदेश के रहने वाले है। दोनों आरोपियों से मालमे में पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर मुकदमे की पूर्ण बरामदगी की जा चुकी है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि जितेन्द्र शर्मा का खाता था, जिसने अपना खाता को 2 लाख रुपए में राहुल को दिया। राहुल ने खाता उपलब्ध कराने के लिए 1.65 लाख रुपए लिए थे, राहुल इस खाता को हलिम अहमद को नेपाल में देखकर आया था जिसके लिए उसने 2 लाख रुपए अलग से लिए थे। इस खाते में ठगी के 7.50 लाख रुपए आए थे। आरोपियों द्वारा 500000 अदालत के माध्यम से शिकायतकर्ता के पास जमा कर दिए हैं। मामले में आगे कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी हलिम अहमद को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपी हलिम अहमद उर्फ सरफराज गॉव – मैरवा जिला सिवान बिहार का रहने वाला है। आरोपियाें को पूछताछ के लिए 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top