Maharashtra

पालघर में 14 लाख रुपये के नकली नोट जब्त, तीन गिरफ्तार

मुंबई, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । पालघर जिले के वाडा तहसील के पाली गांव में छापा मारकर पुलिस ने 14 लाख रुपये मूल्य के 100 और 500 के नोट जब्त किये हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनाें से पुलिस पूछताछ

कर रही है।

पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब ने सोमवार को पत्रकाराें को बताया कि वाडा पुलिस स्टेशन की टीम को पाली गांव में नकली नोट सहित आरोपितों के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने पालीगांव में सादे वेश में पुलिस की निगरानी रखी थी। शनिवार को घटनास्थल पर तीन लोग संदिग्ध दिखे, ताे वहां उपस्थित पुलिस ने इन तीनों के बैग की तलाशी ली। इनके बैग में 100 और 500 रुपये के 14 लाख रुपये मूल्य के नोट मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों की पहचान विकास उर्फ विक्की प्रकाश पवार (32), इम्तियाज बशीर शेख (56) और वसीम अनवर सैयद (36) के रुप में की गई है। अब तक की जांच में पता चला है कि तीनों पाली गांव के एक घर में ही नकली नोट छाप रहे थे। पुलिस ने पाली गांव में छापा मारकर नकली नोट छापने का सामान भी बरामद किया है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top