Haryana

गुरुग्राम:भगवान के नाम पर हिप्नोटाइज कर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

Gurugram। Three accused arrest

बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से आभूषण चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अपने आपको भगवान का भक्त बताया और दुख दूर करने की बात कहने वाले तीन ठगों को पुलिस ने काबू किया है। जानकारी के अनुसार एक महिला ने थाना शहर सोहना में शिकायत देकर कहा कि 7 अप्रैल 2025 को वह सुबह घूमने के लिए बालुदा रोड़ पर गई थी, वहां पर उसको एक

व्यक्ति मिला, जिसने करने के बात कही। इसी दौरान वहां पर एक अन्य व्यक्ति भी आ गया। इसने अपने पहने हुए आभूषण उन व्यक्तियों को दे दिए। इसके बाद उन व्यक्तियों के कहे अनुसार यह पेड़ों के पत्ते तोड़ते हुए चली गई तथा जब यह वापिस आई तो वे व्यक्ति वहां नहीं मिले। प्राप्त शिकायत पर थाना शहर सोहना में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

अपराध शाखा सैक्टर-43, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इस केस में एक आरोपी को 15 अप्रैल 2025 को उद्यम सिंह नगर उत्तराखंड से काबू किया। आरोपी की पहचान खुर्शीद निवासी गांव महमूदपुर गढ़ी माजरा सादलपुर जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी गांव ठंडा नाला गुलार भोज जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 6 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। अपराध शाखा सेक्टर-43 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही करते हुए इस केस में 2 आरोपियों को 20 अप्रैल 2025 को उद्यम सिंह नगर, उत्तराखंड से काबू किया। आरोपियों की पहचान सैफुद्दीन व शहजाद दोनों निवासी गांव ठंडा नाला गुलार भोज जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में आरोपी सैफुद्दीन ने राजस्थान से चोरी करने की 1 वारदात तथा जिला रेवाड़ी से धोखाधड़ी से चोरी करने की 1 वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है। दोनों मामलों में आरोपी सैफुद्दीन पर 5-5 हजार रुपयों का ईनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी शहजाद व खुर्शीद ने मुंबई में धोखाधड़ी की एक अन्य वारदात को अंजाम देने का भी खुलासा किया है।

पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि आरोपी खुद को भगवान का भगत बताकर हिप्नोटाइज करके धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते है।

आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड जांच से कि आरोपी सैफुद्दीन पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, डकैती करने, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत 3 अभियोग उत्तराखंड में, आरोपी शहजाद पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के तहत एक केस उत्तराखंड में दर्ज है।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई 2 बाइक, 48 नग व 12 हजार 500 रुपए बरामद किए गए है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top