CRIME

पालमपुर में एक होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

धर्मशाला, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के पालमपुर उपमंडल के तहत पुलिस ने एक होटल में छापेमारी के दौरान देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पालमपुर के लोअर मैंझा क्षेत्र में एक निजी होटल में चल रहे देह व्यापार रैकेट के मामले में होटल मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को पिछले कुछ समय से इस होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने दो महिलाओं को भी रेस्क्यू किया है। बताया जा रहा है कि इन महिलाओं को जबरन देह व्यापार के दलदल में धकेला गया था। पुलिस छापेमारी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध दस्तावेज और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि यह रैकेट किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है या नहीं। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था। इसके पीछे एक बड़े नेटवर्क की आशंका है। पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top