Delhi

युवक की गोली मारकर हत्या, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली, 19 मई (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के किलोकारी गांव में सोमवार तड़के एक 26 वर्षीय युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान किलोकारीगांव निवासी आदिल के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है।

दक्षिण-पूर्वी जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को तड़के करीब 3 बजे पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोगों ने कॉलर के भाई को इकबाल बिल्डिंग के पास गोली मार दी है। सूचना मिलते ही थाना सनलाइट कॉलोनी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पता चला कि घायल को उसके परिजन एम्स ट्रॉमा सेंटर ले गए हैं।

इसके बाद जांच अधिकारी एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने आदिल को मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल में मौजूद मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि आदिल को

रेहान,

फैज़ल और

सैफेल गोली मारी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आदिल और रेहान के बीच पुरानी रंजिश थी। रेहान ने दावा किया है कि आदिल ने उसे एक दिन पहले गाली दी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top