कामरूप (असम), 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । कामरूप (ग्रामीण) जिले के छयगांव पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छयगांव पुलिस थाना प्रभारी भास्कर मल्ल पटवारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने चंडिका गेट और जियाकुर इलाके में अभियान चलाकर 120 बोतल प्रतिबंधित कप सिरप समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवकों की पहचान आगगुमी के आरजू अली पियारूल इस्लाम और धुमपारा के शरीफ अली के रूप में की गई है। गिरफ्तार तीनों आरोपितों के पास से पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप के अलावा एक स्कूटी (एएस-01एफडब्लू-5575) और एक पल्सर बाइक (एएस-01बीऐक्स-2231) जब्त किया है। जब्त किए गए प्रतिबंध कफ सिरप की कीमत लाखों रुपए बताई गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी