
हरिद्वार, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस ने छापा मारकर तीन गोकशी करने वालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से डेढ़ क्विंटल गोमांस बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा थाना क्षेत्र के आजादनगर कॉलोनी दादूपुर के पास स्थित मकान में गोकशी की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर तीन आरोपितों को रंगेहाथों दबोच लिया। पुलिस ने मौके से डेढ़ क्विंटल गोमांस और गोकशी के उपकरण बरामद किए। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम अनीस उम्र 45 वर्ष पुत्र मोहम्मद उमर निवासी सलेमपुर महदूद रानीपुर, मुसर्रत उम्र 28 वर्ष पुत्र अख्तर निवासी दादूपुर गोबिंदपुर रानीपुर व साहिल उम्र 20 वर्ष पुत्र आसमोहम्मद निवासी मंसूरपुर मुजफ्फरनगर उ.प्र. बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
————-
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
