Haryana

फरीदाबाद में कपड़ा व्यापारी से साढे तीन लाख ठगे

ठगी का शिकार होने वाले रघुन नेवार कपड़ा व्यापारी।

फरीदाबाद, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में कपड़ा व्यापारी से एयरटेल का सिम कार्ड बदलने के दौरान तीन लाख 50 हजार रूपए की साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरीदाबाद के सेक्टर 29 के रहने वाले रघुन नेवार रेडीमेड गारमेंट का व्यापार करते है। 10 मार्च को उनका एयरटेल कंपनी का सिम कार्ड खराब हो गया। जिसको बदलकर उन्होंने एयरटेल के स्टोर से दूसरा सिम कार्ड ले लिया। नया सिम लेने के बाद उन्होंने छह महीने का रिचार्ज किया था। लेकिन खाते से पैसे कटने के बाद भी उनका रिचार्ज नहीं हो पाया। रघुन नेवार ने बताया कि खाते से पैसे कटने के बाद जब रिचार्ज नही हुआ। तो उन्होंने एयरटेल थैंक्स ऐप पर पैसे रिफंड के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन डाली। जिसके कुछ समय बाद उसके पास एक कॉल आया, कॉलर ने अपने आपको एयरटेल कंपनी का कर्मचारी बताते हुए पैसे रिफंड करने की बात कही। इस दौरान ने कॉलर ने रघुन के मोबाइल में एक अन्य ऐप डाउनलोड करा दिया। रघुन ने बताया कि ऐप डाउनलोड होने के बाद उसका मोबाइल हैक हो गया। रघुन ने बताया कि मोबाइल के हैक होने के दौरान भी कॉलर उससे बात कर रहा था। कॉलर ने उसके दूसरे नंबर पर भी वही ऐप डाउनलोड करा दिया। रघुन ने बताया कि इस दौरान मुझे शक हुआ कि उसके साथ ठगी हो रही है। रघुन ने जब अपना खाता चेक किया तो उसके खाते से 3 लाख 50 हजार रूपए किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर किए जा चुके थे। रघुन ने इस मामले की शिकायत फरीदाबाद साइबर थाना पुलिस को दी है। साइबर पुलिस जांच अधिकारी जितेन्द्र ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया और जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे होंगे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top