CRIME

मुंबई से 1.5 करोड़ के हीरे चुराकर भाग रहे तीन आरोपित बांसवाड़ा में पकड़े गए

मुंबई से 1.5 करोड़ के हीरे चुराकर भाग रहे तीन आरोपी बांसवाड़ा में पकड़े गए

बांसवाड़ा, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई से चोरी किए गए 1.5 करोड़ रुपये के हीरों के साथ तीन आरोपितों को बांसवाड़ा पुलिस ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर गिरफ्तार किया। गढ़ी थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने बस की तलाशी लेकर तीनों आरोपितों को हिरासत में लिया। उनके पास से 220.35 कैरेट के हीरे और 77,370 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि आरोपित चोरी के हीरों को गुजरात ले जाने की फिराक में थे।

गढ़ी थाने के सीआई रोहित कुमार सिंह के अनुसार शुक्रवार रात हैड कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक चोरी के हीरों के साथ बस से गुजरने वाले हैं। सूचना के आधार पर राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान चामुंडा ट्रेवल्स की एक बस को रोका गया।

बस की तलाशी के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान दीपक परमार (29), नवदीप (27) और सचिन (39) के रूप में हुई। तीनों आरोपित गुजरात के रहने वाले हैं। पुलिस को उनके पास से कपड़े की पोटली में 220.35 कैरेट के हीरे और 77,370 रुपये नकद मिले।

पुलिस ने जब आरोपितों से हीरों और नकदी से संबंधित दस्तावेज मांगे तो वे कोई प्रमाण नहीं दिखा सके। ऐसे में पुलिस ने हीरे और नकदी को जब्त कर लिया।

हैड कॉन्स्टेबल महिपाल सिंह ने बताया कि रात 9 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि तीन युवक रतलाम (मध्यप्रदेश) से हीरे लेकर गुजरने वाले हैं। मुखबिर ने आरोपितों की तस्वीरें भी उपलब्ध कराईं। शुरुआती तलाशी के बाद अहमदाबाद जाने वाली बसों की जांच की गई। एक व्यक्ति ने पुष्टि की कि तीनों आरोपित अहमदाबाद की बस में सवार हैं।

पुलिस फिलहाल तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है ताकि चोरी की घटना और अन्य संभावित आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। साथ ही मुंबई पुलिस से संपर्क कर मामले की विस्तृत जानकारी ली जा रही है।

पुलिस के अनुसार जब्त किए गए हीरों की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top