Chhattisgarh

एयर पिस्टल व चाकू दिखाकर रुपये लूटने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

पुलिस वाहन खराब होने पर लूट के तीनों आरोपितों को इस तरह पैदल ले जाती पुलिस।

धमतरी, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । एयर पिस्टल व चाकू दिखाकर घर के अंदर घुसकर रुपये लूटने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपित धमतरी शहर के निवासी है। गिरफ्तार आरोपितों में से एक आरोपित को पूर्व में जिलाबदर भी किया जा चुका है। मुलाहिजा के लिए इन आरोपितों को अस्पताल ले जाते समय पुलिस वाहन रास्ते पर ही खराब हो गया, तो तीनों आरोपितों को शहर के मुख्य चौक पर पैदल मार्च कराते हुए कुछ दूरी तक गए, तो आरोपितों को सभी लोग देखते रहे। बाद में दूसरे वाहन से आरोपितों को ले जाया गया।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी निवासी युनेश्वर सिन्हा के घर 23 नवंबर की रात करीब 10:45 बजे तीन अज्ञात व्यक्तियों ने घर का दरवाजा खटखटाया। उसने दरवाजा खोला तो तीन अज्ञात युवक उनके घर बेधड़क घुस गया। एक युवक हाथ पर कट्टा रखा था और दूसरा चाकू। दोनों हथियार दिखाकर उनसे एटीएम की मांग की। एटीएम नहीं होने की जानकारी देने पर युवकों ने धमकी देना शुरू कर दिया, तो आठ हजार रुपये उनसे लूटकर भाग निकले। 24 नंवबर को पीड़ित ने घटना की जानकारी थाने में दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपितों को पकड़ने जुट गई।

सिटी कोतवाली पुलिस व सायबर के अधिकारी व जवान घटना स्थल पर पहुंचे। आसपास मुआयना किया और बताए हुलिया व स्कूटी के आधार पर पुलिस ने शहर के ही संजय साहू उर्फ संजू, कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू और नितिन ध्रुव को पकड़े। कड़ाई से पूछताछ करने पर युवकों ने जुर्म करना स्वीकार किया। वहीं सुनीलम होटल में दो नग मोबाईल फोन की चोरी करना भी स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने नकदी, मोबाइल, एयर पिस्टल और चाकू, स्कूटी को जब्त किया। गिरफ्तार आरोपितों में संजय साहू उर्फ संजू 32 वर्ष लाल बगीचा खम्हन बाड़ी सुभाष नगर धमतरी, कृष्णा नायक उर्फ बिट्टू 26 वर्ष हटकेशर और नितिन ध्रुव 19 वर्ष टिकरापारा चर्च के पीछे गली धमतरी शामिल है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top