CRIME

रायपुर में भाई-बहन की हत्या कर भागे तीन आरोपी झांसी में गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी
जानकारी देते एसपी आरपीएफ

गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली भाग रहे आरोपियों को आरपीएफ ने दबोचा

झांसी, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ पुलिस की सूचना पर रविवार को झांसी आरपीएफ व क्राइम विंग ने गोंडवाना एक्सप्रेस से भाग कर दिल्ली जा रहे डबल मर्डर के आरोपियों को महिला मित्र समेत गिरफ्तार कर लिया है। उक्त तीनों छह दिन पूर्व छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुजुर्ग भाई बहन की बेरहमी से हत्या कर भागे थे। छत्तीसगढ़ पुलिस को तीनों की तलाश थी। दोनों मृतकों के सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि ईंट से कुचलकर मारा गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी हटरी इलाके का है।

छत्तीसगढ़ के जिला रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी हटरी इलाके में रहने वाले सीताराम जायसवाल (65) और उनकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (62) की 13 जनवरी की रात बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। घर के आंगन में दोनों की खून से सनी लाश मिली थी। दोनों के सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले थे। बताया जा रहा है कि ईंट से कुचलकर मारा गया है। शवों के पास से ईंट के टुकड़े और ट्यूब लाइट्स के टूटे शीशे बरामद हुए थे। आसपास काफी खून भी फैला हुआ था।

जांच पड़ताल में पता चला कि सीताराम जायसवाल शादीशुदा थे, लेकिन उनकी पत्नी और बच्चे उनके साथ नहीं रहते थे। उनकी बहन अन्नपूर्णा अविवाहित थीं। दोनों अपने पुराने घर में अकेले रहते थे। पता चला कि कभी-कभी उनके पास एक और बहन और चाचा आते जाते थे।

हत्यारों के सुराग के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वाॅयड की मदद ली। डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से लेकर पुरानी हटरी इलाके की गलियों से होते हुए रेलवे स्टेशन तक का चक्कर लगाया, आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, पड़ोसी और रिश्तेदारों से पूछताछ की गई। जांच पड़ताल में हत्यारों का गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली भागने का सुराग लगा। इस पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने झांसी आरपीएफ से सम्पर्क किया।

इस सूचना पर आरपीएफ व क्राइम विंग की टीम ने झांसी आई गोंडवाना एक्सप्रेस में तलाश कर बताए गए हुलिया के एक महिला व दो पुरुषों को पकड़ लिया। तीनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह चोरी की नियत से घर में घुसे थे, किंतु भाई बहन के जाग जाने पर उन्होंने हत्या कर दी। आरपीएफ ने उनके बारे में छत्तीसगढ़ पुलिस को बताया गया। इसके बाद प्रमाणित हो गया कि रायपुर में बुजुर्ग भाई बहन की हत्या कर भागे यही तीनों हत्यारे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top