— तीनों छात्र एनएसयूआई से जुड़े बताए गए
वाराणसी,20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । लंका स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर जलाने के आरोपित तीन छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों छात्र एनएसयूआई से जुड़े बताए गए। छात्रों की गिरफ्तारी की जानकारी पर छात्र संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लंका थाने पर पहुंच गए।
इस संबंध में लंका पुलिस का कहना है कि चौकी प्रभारी बीएचयू उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ गुरुवार शाम बीएचयू गेट पर यातायात व्यवस्था व साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी लोगों को दे रहे थे। इसी दौरान 20—25 लोग गृहमंत्री का पोस्टर बैनर लेकर बीएचयू सिंहद्वार पर पहुंचे। यह गेट अति व्यस्ततम जगह पर है । जहां से सर सुंदरलाल अस्पताल में मरीजों का आना-जाना होता है। इसी रास्ते एंबुलेंस का आगमन होता है । यहीं से विभिन्न स्थानों पर लोगों का आवागमन होता है। यहीं, कुछ लोग आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर धार्मिक उन्माद भड़का रहे थे। तथा आने —जाने वालों का रास्ता रोककर भाषण दे रहे थे। इन्हें पहले काफी समझाया-बुझाया गया । परंतु यह लोग नहीं माने तो थाना लंका में उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। सुमन आनंद पुत्र सुनील कुमार (एकांगा सराय थाना जिला नालंदा निवासी ) एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष,सहयोगी विपिन कुमार पुत्र रामानंद आनंद,रोहित बिहारी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। लंका पुलिस के अनुसार इस मामले में अन्य 15-20 लोगों के विरुद्ध भी मुकदमा पंजीकृत हुआ है।
उधर,कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने पुलिस की कार्रवाही पर रोष जताया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय के नीचे राहुल गांधी का पुतला फूंका और आराम से घर चले गए लेकिन उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई। हमारे युवा साथी गांधीवादी तरीके से लंका स्थित बीएचयू के सिंहद्वार पर फोटो लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पार्टी अपने युवा साथियों की जमानत कराने के बाद इस मामले में उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भी देगी।
–
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी