Haryana

सोनीपत: साइबर ठगी के तीन आरोपी पकड़े

सोनीपत, 1 मई (Udaipur Kiran) । साइबर थाना सोनीपत पुलिस ने शेयर मार्केट में बिटकॉइन,

गोल्ड व क्रूड ऑयल ट्रेडिंग से भारी मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने के मामले में तीन

आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया जबकि एक को

रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान

बिजेन्द्र, संदीप कुमार व गुरनाम सिंह, निवासी गांव दाबोटा, नालागढ़, हिमाचल प्रदेश

के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता, कुण्डली निवासी एक युवक ने 19 फरवरी 2025 को

साइबर थाना में शिकायत दी थी कि 10 सितंबर 2024 को दो अज्ञात नंबरों से उसे कॉल आई।

कॉल करने वालों ने खुद को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी का वित्तीय सलाहकार बताते हुए फ्री

में कमोडिटी ट्रेडिंग सिखाने की पेशकश की। पीड़ित को 70-80 प्रतिशत मासिक लाभ का लालच

देकर पहले 12 हजार 600 रुपये का निवेश करवाया गया और एक लिंक के माध्यम से पोर्टल खोला गया,

जिसमें उसे फर्जी लाभ दिखाए गए।

बाद में 6000 अमेरिकी डॉलर निवेश करवाकर, फर्जी कंपनी

के नाम से 8300 डॉलर का लोन भी दिलाया गया। जब निवेश का पैसा वापस मांगने की बारी आई,

तो कंपनी ने टैक्स, स्टाम्प ड्यूटी और बीमा के नाम पर और पैसे मांगे। जांच में सामने

आया कि फर्जी वेबसाइट और दस्तावेजों के आधार पर आरोपियों ने कुल आठ लाख 10 हजार 259 रुपये की

ठगी की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को काबू कर लिया। आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top