
फिरोजाबाद, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । न्यायालय ने सोमवार को हत्या कर शव गायब करने के मामले में महिला सहित तीन आरोपितों को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त किया है।
घटना थाना सिरसागंज क्षेत्र की है। 10 मार्च 2022 को पीड़ित विजेंद्र सिंह ने थाना सिरसागंज पर मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी पत्नी मधु (50) भीमसेन के खेत के पास चकरोड पर मृत अवस्था में पड़ी। जिसके गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ है। नाक से खून बह रहा है। मेरी पत्नी की अज्ञात लोगों ने हत्या की है। शव मौके पर पड़ा हुआ है।
पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांचोपरांत पवनेश पुत्र रघुवीर, संदीप पुत्र प्रयाग सिंह व रिंकी देवी पत्नी रवि यादव निवासीगण ग्राम नगला लेखराज के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया।
मुकदमा वास्ते सुनवाई एवं निस्तारण अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट कोर्ट संख्या 3 राजीव सिंह की अदालत में चला। अभियुक्तों की पैरवी अधिवक्ता भरत यादव ने की। उन्होंने बताया कि न्यायालय ने साक्ष्य के अभाव में तीनों आरोपितों को हत्या और शव गायब करने के आरोप से दोषमुक्त किया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
