कानपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अगर आप भी सोशल मीडिया के माध्यम से किसी डेटिंग एप का उपयोग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए जानना बेहद जरुरी है। हो सकता है डेटिंग ऐप के माध्यम आप भी किसी ठगी का शिकार न हो जाए। किदवईनगर पुलिस ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर एक ऐसे ही गिरोह का खुलासा किया है जो डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी की घटना को अंजाम देता था। पुलिस ने इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों में एक महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि किदवईनगर पुलिस ने डेटिंग ऐप के माध्यम से प्रेम जाल में फंसा कर लोगों के साथ ठगी व फिरौती वसूलने के नाम पर तीन लोगों में प्रयागराज निवासी नैंसी उर्फ तनु, कानपुर हरबंश मोहाल निवासी संजाेग जायसवाल और प्रयागराज निवासी सौरभ दत्त त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल नैंसी उर्फ तनु डेटिंग एप के माध्यम से लोगों को प्रेम जाल में फंसाती थी और उसके बाद मुलाकात कर उनसे होटल देखने के नाम पर लोगों को होटल भेजती थी। जैसे ही वह लोग होटल देखने के लिए जाते थे तो इनके अन्य साथी और यह लोग गाड़ी लेकर फरार हो जाते थे। जिसके बाद यह लोग गाड़ी छुड़वाने के नाम पर लोगों से पैसे की वसूली करते थे और पैसे न मिलने पर यह लोग चोरी की गई गाड़ियों को बेच देते थे। ऐसे ही एक घटना को इस गिरोह के लोगों ने प्रयागराज में अंजाम दिया था और उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। गाड़ी की नंबर प्लेट निकाल कर रास्ते में फेंककर कानपुर आ गए थे। चोरी की गई गाड़ी यह लोग कानपुर बेचने की फिराक में लगे थे। इस बीच पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग चोरी की गाड़ी बेचने जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए गिराेह में शामिल अभियुक्ताें ने पूरी घटना का खुलासा किया और बताया कि
डेटिंग एप के माध्यम से लोगों की गाड़ियां चुरा कर यहां बेचते देते थे।
पुलिस ने चोरी की हुई गाड़ी की चेचिस नंबर से गाड़ी मालिक का पता किया और गाड़ी मालिक ने पूरी घटना की जानकरी पुलिस को दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को आरोपियों के फोन से कई अहम जानकारी मिली है और यह भी जानकारी मिली है कि यह लोग कई घटनाओं को अंजाम देने वाले थे। गैंग के पास से लूट की एक्सूवी कार भी बरामद की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह