
धमतरी, 25 मई (Udaipur Kiran) । सूने मकान व दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक नाबालिग समेत चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी की सामाग्री व नकदी रुपये जब्त कर सभी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों में हुए चोरी के मामले में धमतरी पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी के एक मामले में तीन आरोपित और दूसरे मामले में एक नाबालिग शामिल है। 10 मई की सुबह नौ से 23 मई की रात के बीच तक प्रार्थी योगेश कुमार भूआर्य पुत्र कृष्णाराम भूआर्य उम्र 35 वर्ष नयापारा महात्मा गांधी वार्ड धमतरी अपने घर का ताला लगाकर सुसराल चला गया था। बाद में जब घर वापस आकर देखा तो घर का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था एवं किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर के अन्दर घुसकर आलमारी का ताला तोड़कर अन्दर रखे नकदी समेत जेवरात, टीवी आदि को चोरी कर ले गया था। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई थी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर संदेही सुमीत यादव 19 वर्ष गोकुलपुर, सौरभ यादव 19 वर्ष रामसागर पारा शिव चौक धमतरी एवं सुमीत यादव 19 वर्ष रामसागर पारा शिव चौक धमतरी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपितों में सौरभ यादव एवं सुमीत यादव दोनों जुड़वा भाई है। आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी की सामाग्री जब्त किया है, जबकि नकदी को आरोपितों ने खर्च कर लिया है। तीनों आरोपितों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
दुकान में चोरी करने वाला नाबालिग पकड़ाया: एक अन्य घटना में प्रार्थी सागर गायकवाड़ 28 वर्ष साल्हेवार पारा धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 मई की रात वह दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। दूसरे दिन 23 मई को देखा कि अज्ञात चोरों ने दुकान से सामाग्री चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुट गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुखबिर की सूचना पर एक विधि से संघर्षरत् बालक से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया। विधि से संघर्षरत् अपचारी बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
