रांची, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । बरियातू के चेशायर होम रोड स्थिति जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त करने के आरोपित रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित तीन आरोपितों ने पीएमएलए कोर्ट में डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की है। दाखिल डिस्चार्ज पिटीशन पर 20 जुलाई को पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी। मामले में छवि रंजन के साथ जेल में बंद कोलकाता कारोबारी अमित अग्रवाल और जमानत पर चल रहे न्यूक्लियस मॉल के संचालक कारोबारी विष्णु अग्रवाल ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की है।
शुक्रवार को मामले में आरोप गठन के बिंदु पर सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित की थी। लेकिन आरोपितों की ओर से डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल करने के कारण सुनवाई टल गई। मामले में अब तीनों की डिस्चार्ज पिटीशन की सुनवाई पूरी होने के बाद नई तारीख निर्धारित की गई है। हालांकि कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 29 जुलाई निर्धारित की है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे / शारदा वन्दना