Haryana

गुरुग्राम: मकान से चोरी करने के मामले में तीन आरोपी काबू 

-आरोपियों के कब्जा से चोरी हुए आभूषण बरामद

गुरुग्राम, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस ने एक मकान से चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि आरोपियों से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार 23 जनवरी 2025 को एक व्यक्ति ने थाना न्यू कॉलोनी में एक लिखित शिकायत देकर कहा कि 21/22 जनवरी 2025 को ज्योति पार्क स्थित उसके मकान से आभूषण व नगदी चोरी कर ली गई। उसकी शिकायत पर थाना न्यू कॉलोनी में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-10 की पुलिस टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों को न्यू कॉलोनी गुरुग्राम से काबू किया है। आरोपियों की पहचान प्रदीप निवासी बलदेव नगर गुरुग्राम, जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी गांव जरतोली जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) व इंदर निवासी देवीलाल कॉलोनी गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम से चोरी की एक अन्य वारदात को भी अंजाम देने का खुलासा किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से चोरी हुए आभूषण बरामद किए गए है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top