-आरोपियों के कब्जा से पांच किलो 723 ग्राम अवैध गांजा बरामद
गुरुग्राम, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के साथ तीन आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। आरोपियों के पास से पांच किलो 723 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अवैध मादक पदार्थों को रखने वालों पर नजर रखे हुए थी। इसी दौरान डीएलएफ फेज-3 की पुलिस टीम ने एक महिला नेहा निवासी गांव नाथूपुर को गांव से ही काबू किया। उसके पास से 245 ग्राम अवैध गांजा मिला। अपराध शाखा सिकंदरपुर की पुलिस टीम ने एक आरोपी अजीत निवासी गांव पाली जिला महेंद्रगढ़ को नजदीक गांव समसपुर मंदिर के सामने से दो किलो 978 ग्राम अवैध गांजा सहित काबू किया। अपराध शाखा फर्रूखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने एक आरोपी सचिन निवासी गांव खुरमपुर खेड़ा गुरुग्राम को नजदीक बालाजी वाटिका फर्रूखनगर से दो किलो 500 ग्राम अवैध गांजा सहित काबू किया। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए तीनों आरोपियों के कब्जा से कुल पांच किलो 723 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। आरोपियों के कब्जा से अवैध मादक पदार्थ बरामद किए जाने पर उनके खिलाफ सम्बंधित थानों में केस दर्ज किए गए हैं।
(Udaipur Kiran) हरियाणा