CRIME

चाेरी की 20 मोटर साइकिल के साथ तीन आराेपित गिरफ्तार

गिरफ्तार बाइक चोरी के आराेपित

जगदलपुर, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । बस्तर जिला मुख्यालय के थाना कोतवाली क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लगातार मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी, जिसके चलते लगातार बाइक चोरी के मामले थाने में दर्ज किए जा रहे थे। पुलिस ने एक टीम बनाकर संदेहियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान तीन आरोपितों प्रमोद ध्रुव, जोसफ मंडावी एवं मानस परामानिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 20 मोटरसाइकिल बरामद कीं। मॉनिटर, सीपीयू, प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस और 250 पीवी कार्ड आदि बरामद किया। जब्त की गई मोटर साइकिलों का बाजार मूल्य 10 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है।

पुलिस सेआज मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान संदेही प्रमोद ध्रुव निवासी मोगरापाल जो हमेशा अलग-अलग समय पर संदेहास्पद बाइक चलाते हुए दिखाई देता था, उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।उसने अपने साथी जोसफ मंडावी, मानस परामानिक एवं अन्य साथियाें के साथ मिलकर पैसे कमाने के लालच में बाइक चोरी की योजना बनाकर कलेक्ट्रेट परिसर, संजय मार्केट, पामेला साप्ताहिक बाजार, किलेपाल साप्ताहिक बाजार एवं आस-पास के क्षेत्रो से खड़ी बाइक को चोरी करना स्वीकार किया। चोरी करने के बाद अलग-अलग जगहों पर छुपाकर रखा। पुलिस ने आरोपितों के निशानदेही पर 20 मोटरसाइकिल बरामद कर पुछताछ करने पर सभी आपस में मिलकर चोरी की वारताद को अंजाम देना एवं फर्जी आर.सी.बुक बनाकर बिक्री करना स्वीकार किया है ।

थाना कोतवाली टीआई शिवानंद सिंह ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर आज मंगलवार काे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है। मामले के दो अन्य आरोपित फरार है, पता तलाश जारी है, जिन्हे शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top