Haryana

गुरुग्राम: ढाबा, गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ व आगजनी की घटना में तीन आरोपी गिरफ्तार

-गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ढाबा संचालक भी शामिल

गुरुगाम 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यहां सोहना चौक के पास ओल्ड जेल कॉम्पलेक्स में रविवार की रात व सोमवार की सुबह हुए झगड़े, आगजनी की घटना में पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों से ढाबा संचालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि 15 दिसंबर रविवार को थाना शिवाजी नगर क्षेत्र स्थित सोहना चौक के पास जेल की रोटी बोटी ढाबा पर झगड़ा हो गया था। हमलावरों ने वहां पर तोडफ़ोड़ की। इसके बाद सोमवार को भी यहां झगड़ा हुआ। इस दौरान गाडिय़ों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस थाना शिवाजी नगर की पुलिस टीम को शिकायतकर्ता ने कहा कि वह 15 दिसंबर को जेल की रोटी बोटी ढाबा पर ढाबा संचालक हेमंत शर्मा तथा अपने अन्य दोस्त के साथ खाना खा रहा था। वहीं पर कुछ व्यक्ति एक खड़ी कार के पास जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे। जब उसने खाने का आर्डर दिया तो उन व्यक्तियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। जब उसके दोस्त छुड़ाने आए तो उन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत कर थाना शिवाजी नगर में केस दर्ज किया गया। इस घटना के संबंध में दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति द्वारा थाना शिवाजी नगर में शिकायत दी गई। बताया गया कि वह अपने दोस्तों के साथ सोहना चौक के नजदीक जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बैठने के लिए जेल की रोटी बोटी ढाबा के पास से कुर्सी उठा ली। इसी बात को लेकर ढाबा मालिक व उसके साथियों ने इनके साथ मारपीट की। जब हम वहां से चले गए तो उनके ऑटो व गाड़ी में तोडफ़ोड़ की।

एक इको गाड़ी में आग लगा दी। इस शिकायत पर थाना शिवाजी नगर में केस दर्ज किया गया। दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज करके पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान अनिकेत निवासी गांव खांडसा के रूप में हुई है। इसके अलावा दोआरोपियों को शिवाजी नगर से काबू किया गया है। आरोपियों की पहचान हेमंत (ढाबा संचालक) व मोहित दोनों निवासी इस्लामपुर जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड है। आरोपी अनिकेत पर एक्साइज एक्ट के तहत दो केस दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top