प्रयागराज, 04 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । सरायममरेज थाने की पुलिस बीते 30 नवम्बर को एक शादी समारोह में मारपीट के दौरान हुई एक व्यक्ति की हुई मौत मामले में बुधवार को तीन आरोपितों को जंघई पुलिस चौकी पास से बुधधार काे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में भदोही जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के महबूबपुर कुकरौठी गांव निवासी राजाराम गौतम, इसी थाना क्षेत्र के अहमदपुर फुलवरिया गांव निवासी दानिश अंसारी, इसी का पड़ोसी शुभम उर्फ गोलू है। उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर को सराय ममरेज थाना क्षेत्र के भूलेन्द्र गांव में आयी बारात में इसी गांव के रहने वाले पप्पू गौतम पुत्र स्वर्गीय श्रीनाथ गौतम के साथ कुछ लोगों से हुई मारपीट एवं धक्का मुक्की से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस सम्बंध में परिवार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। खुलासे के लिए टीम को लगाया गया था। जांच के दौरान उक्त लोगों का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को जंघई पुलिस चौकी के पास से गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल