
-सुरेंद्र उर्फ बाबा इस गिरोह का
सरगना है हत्या के 2, हत्या के प्रयास के 4, लूट, डकैती और चोरी के 9 मामले पहले दर्ज
सोनीपत, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । सोनीपत
पुलिस ने चाकू से हमले और लूटपाट की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार
किया है। इस मामले में एक अपचारी बालक को भी उसके परिजनों की मौजूदगी
में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने लूटे गए सामान और मोबाइल फोन को बरामद कर लिया
है। आरोपियों को जल्द ही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपियों में सुरेंद्र उर्फ बाबा, निवासी कुराड हाल ऋषि कॉलोनी,
सोनीपत, आकाश, निवासी छोछी जिला झज्जर हाल ऋषि कॉलोनी, सोनीपत और संजय, निवासी करसोला
जिला जींद हाल ऋषि कॉलोनी, सोनीपत शामिल हैं। इसके साथ ही एक अपचारी बालक को भी हिरासत
में लिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी को धर दबोचा। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों के पास से लूटा गया सामान और मोबाइल फोन बरामद
किया गया है। साथ ही सुरेंद्र उर्फ बाबा के पास से गन्नौर से चोरी की गई एक स्प्लेंडर
मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र उर्फ बाबा इस गिरोह का सरगना
है और उसके खिलाफ हत्या के 2, हत्या के प्रयास के 4, लूट, डकैती और चोरी के करीब 9
मामले पहले से दर्ज हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
