पुलिस कर रही आरोपितों से पूछताछ
हिसार, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने हत्या के अलग—अलग मामलों में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सीआईए टीम ने राजस्थान के कोटा निवासी अनवर खान की हत्या मामले में दो मुख्य नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कोटा के ही ख़रेली फाटक मुकेश ठाकुर व मदन पांडे उर्फ माना शामिल है।
उप निरीक्षक विजय कुमार ने बुधवार को बताया कि मृतक अनवर खान इस वर्ष 9 अगस्त को उपरोक्त आरोपियों मुकेश ठाकुर और मदन पांडे उर्फ माना के साथ कैंटर ट्रक में मजदूरी करने के लिए कोटा से हिसार आया था। हिसार पहुंचने पर किसी बात को लेकर इनकी कहासुनी हो गई और शराब के नशे में इन दोनो आरोपियों ने उसे चोटें मारी। चोटों के कारण अनवर खान की मृत्यु हो गई। पुलिस ने 14 अगस्त को मृतक अनवर खान के साले जाहिद खान की शिकायत पर हिसार के सदर थाना में मुकेश ठाकुर और मदन पांडे उर्फ माना के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
एक अन्य मामले में नजदीकी गांव चिड़ौद निवासी वेदपाल की हत्या मामले में कार्रवाई करते हुए थाना आजाद नगर पुलिस ने मुख्य आरोपी गांव के ही जयपाल को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक साधुराम ने बताया कि आरोपी जयपाल रिश्ते में मृतक वेदपाल के चाचा का बेटा है। गत 9 नवंबर इनका खेत में पानी को नाली को लेकर झगड़ा हुआ जिसमें आरोपी जयपाल ने मृतक वेदपाल के सिर पर मोगरे से चोट मारी।
सिर में लगी चोट के कारण वेदपाल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। आजाद नगर थाना पुलिस ने मृतक वेदपाल के भाई अजमेर सिंह को शिकायत पर केस दर्ज किया था। इसमें कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी और शिकायतकर्ता अजमेर सहित मृतक वेदपाल का दीवानी मामला अदालत में विचाराधीन है। आरोपी जयपाल से पूछताछ जारी है। उसे वीरवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर