CRIME

रायपुर : लूट के मामले में तीन आरोप‍ित गिरफ्तार, 21 लाख का माल बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने आज शुक्रवार को लूट के मामले का खुलासा करते हुए

रायपुर, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी के गुढ़ियारी थाना क्षेत्रान्तर्गत मकान में लाखों की सोने-चांदी जेवरात व नगदी रुपये को लूटपाट करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने आज शुक्रवार को लूट के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, वरिष्‍ठ पुलिस अधिकार‍ियों व एण्टी क्राइम एण्ड साईबर यूनिट ने लूट के मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से लूट के 21 तोला सोना एवं 1 किलोग्राम चांदी वजनी के जेवरात, हीरे की अंगूठी, नगदी रकम तथा घटना में प्रयुक्त 2 नग दोपहिया वाहन, 3 नग मोबाइल फोन एवं अन्य आलाजरब जुमला कीमती लगभग 21 लाख रुपये जब्‍त किया गया।

पुलिस ने आरोपितों की पहचान सुनील चौहान उर्फ अप्पू (42) निवासी शांती नगर दुर्ग, विक्रम सिंह चौहान उर्फ दिवस (29) निवासी साई नगर बघेरा दुर्ग, तीरेन्द्र चौहान उर्फ बंटी (28) निवासी शंकर नगर, दुर्ग के रुप में की है। प्रकरण में संलिप्त आरोपित विक्रम सिंह चौहान पूर्व में थाना सुपेला से हत्या के नियत से अपहरण के प्रकरण में एवं आरोप‍ित तिरेन्द्र चौहान पूर्व में थाना जामूल से मारपीट के प्रकरण में जेल निरुद्ध रह चुका है। पूछताछ में पाया गया कि, आरोप‍ित सुनील चौहान उर्फ अप्पू, पूर्व से ही पीड़‍िता का परिचित था जिसके कारण उसे पीड़‍िता के घर में लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम होने की जानकारी थी। जिस पर उसके द्वारा अपने तीनों साथियों के साथ मिलकर पीड़‍िता के घर में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना दो माह पूर्व से बनाई गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया क‍ि, प्रकरण में पीड़‍िता टिकेश्वरी रजक ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, वह गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत सुखराम नगर गोगांव में अपने पुत्र के साथ किराये के मकान में रहती है तथा आमापारा चौक रायपुर में बर्फ की दुकान चलाती है। पीड़‍िता 24 फरवरी 2025 के दोपहर अपने मकान में कमरे में सोई हुई थी, इसी दौरान अज्ञात आरोप‍ितों ने आलमारी के लॉकर को तोड़ कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात, सिक्के एवं नगदी रकम को लूट कर फरार हो गये थे, जिस पर अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध बीएनएस के तहत पंजीबद्ध हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top