Haryana

गुरुग्राम: लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश में तीन आरोपी गिरफ्तार 

-आरोपियों के कब्जा से एक अवैध पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, एक डंडा व एक टॉर्च बरामद

गुरुगाम 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अवैध हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे तीन आरोपियों को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 16/17 दिसंबर 2024 को निरीक्षक विश्व गौराव इन्चार्ज अपराध शाखा सेक्टर-39 गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना मिली थी। जिसमें कहा गया कि हथियारों के साथ तीन युवकों द्वारा नजदीक डीपीजी कॉलेज सेक्टर-72 गुरुग्राम पर आने जाने वालों के साथ लूटपाट करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस टीम ने इस सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित की। पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां पर एक युवक ने टॉर्च दिखाकर पुलिस की गाड़ी रुकवाई। तीनों युवकों ने पुलिस टीम को रोककर हथियार के बल पर लूटने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा साहस का परिचय देते हुए तीनों आरोपियों को हथियार सहित काबू किया। आरोपियों की पहचान मोसिम खान (23) निवासी गांव पचानका जिला पलवल, सलीम खान (23) निवासी गांव पचानका का जिला पलवल व जितेंद्र (30) निवासी सूरत नगर फेज-2 गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, एक डंडा व एक टॉर्च बरामद की गई। आरोपियों द्वारा उपरोक्त अपराधिक वारदात को अंजाम देने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया।

आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड जांचने से पता चला है कि आरोपी मोसिम खान पर मारपीट करने, शस्त्र अधिनियम के तहत दो केस जिला पलवल में, धोखाधड़ी से चोरी करने के दो केस राजस्थान में, चोरी करने के सम्बन्ध में दो केस गुरुग्राम में, आरोपी सलीम खान पर धोखाधड़ी का एक केस जिला पलवल में, चोरी करने के संबंध में एक केस जिला गुरुग्राम में तथा आरोपी जितेंद्र पर एनडीपीएस एक्ट के तहत एक केस जिला फतेहाबाद में दर्ज है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top