कैथल, 24 मई (Udaipur Kiran) । निकटवर्ती गांव कैलरम में स्थित हैफेड गोदाम से चावल के 14 बैग चोरी करने के मामले में आरोपी रामनगर कैथल निवासी अजय उर्फ बजरंगी, सैनी मोहल्ला कैथल निवासी लवली व वाल्मीकि बस्ती कैथल निवासी कमलदीप उर्फ कालिया को नियमानुसार गिरफ्तार किया है।
ओरिगो कमोडिटीज कंपनी के मैनेजर नितिन कुमार कि शिकायत अनुसार हैफेड कैलरम की ऑडिट के दौरान सामने आया कि हैफेड के चैंबर नंबर सात से 14 बैग चावल चोरी होने पाए गए। हैफेड के कैमरे चेक करने के बाद पाया गया कि अज्ञात व्यक्ति हैफेड से 14 बैग चावल के चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी इससे पूर्व किसी अन्य मामले में कैथल जेल में बंद थे। जिनकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। व्यापक पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा
