कानपुर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । चकेरी थाना क्षेत्र के लालबंगला स्थित फूल वाली गली में बुधवार शाम भरे बाजार फायरिंग और बमबाजी कर इलाके में दहशत फैलाने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार काे पुलिस उपायुक्त पूर्वी एसके सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बुधवार को कैप्टन सलमान नाम के युवक का जन्मदिन गौरव जैन और उसके साथियों द्वारा मनाया जा रहा था। तभी दूसरे गुट के लड़के भी वहां पर पहुंच गए। कुछ देर हुई बहस के बाद बमबाजी और फायरिंग शुरू हो गयी। आरोपितों को पकड़ने के लिए चकेरी पुलिस, एसओजी, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच के साथ-साथ पुलिस की पांच से छह टीमों ने सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की सहायता से तीन आरोपितों फूलवाली गली निवासी साहिल उर्फ फंदा, शिवकटरा निवासी देबू कुमार बाल्मीकि और जाजमऊ के पोखरपुर निवासी रजाउल्ला को एन-2 रोड स्थित पूनम टाकीज मैदान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीसीटीवी के आधार पर अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही बाकियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।
दो गुटों के हुए झगड़े में फैली थी दहशत
लाल बंगला स्थित फूल वाली गली जहां पर कई ज्वेलर्स की दुकानें भी हैं इसलिए इसे सुनार वाली गली भी बोला जाता है। बुधवार की देर शाम बाजार में बमबाजी और फायरिंग से भगदड़ मच गयी। जिससे बाजार में मौजूद ग्राहक इधर उधर भागने लगे जबकि दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करने लगे, देखते ही देखते पूरी बाजार बंद हो गयी थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए अगली सुबह पुलिस उपायुक्त पूर्वी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे लेकिन दुकानदार इस घटना से इतने भयभीत थे कि कुछ भी बताने से डर रहे थे। दुकानों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया तो उसमें कई लड़के मुंह मे कपड़ा बांधकर दहशत फैलाते हुए दिखाई दिए जिनकी पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap