Haryana

गुरुग्राम में कारोबारी से 50 लाख रुपये फिरौती मांगने के तीन आरोपी गिरफ्तार

-एक आरोपी शिकायतकर्ता को काफी नजदीक से जानता है

गुरुग्राम, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ब्रॉडबैंड कारोबारी से 50 लाख रुपये फिरौती मांगनेे के मामले में तीन आरोपियों को शनिवार काे गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने कारोबारी से फिरौती न देने की सूरत में उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस के अनुसार राजेंद्रा पार्क थाना में 25 दिसंबर को एक व्यक्ति ने शिकायत देकर कहा कि वह ब्रॉडबैंड का कारोबार करता है। 16/17 दिसंबर को उसके मोबाइल पर वाट्सऐप कॉल करके 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। कॉल करने वाले ने फिरौती नहीं देने पर इसको व इसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने डर के कारण पांच लाख रुपये उन्हें दे दिये। इसके बाद उन्होंने 18 दिसंबर 2024 को फिर से कॉल करके रुपए मांगे तथा जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर थाना राजेंद्रा पार्क गुरुग्राम में केस दर्ज करके जांच शुरू की गई।

अपराध शाखा फर्रूखनगर इंचार्ज उप-निरीक्षक मनोज कुमार की पुलिस टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों को काबू किया है। उन्हें सोहना खंड के खेड़ला गांंव के पास से पकड़ा गया। आरोपियों की पहचान रवि निवासी लोहटकी जिला गुरुग्राम, मोहित कुमार निवासी गांव बाली जिला बागपत (उत्तर-प्रदेश) व अमित निवासी गांव मितली जिला बागपत (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी रवि का शिकायतकर्ता के साथ उठना-बैठना था। इस दौरान आरोपी रवि को लगा कि शिकायतकर्ता के पास काफी रुपये हैं। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों से पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top