CRIME

चोरी का सामान खरीदने के तीन आरोपित गिरफ्तार

असमः गुवाहाटी के सोनापुर थाना क्षेत्र से चोरी का सामान खरीदने के गिरफ्तार तीन आरोपित

गुवाहाटी 04 मई (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की सोनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र इलाके के पंद्रह माइल में अभियान चलाकर चोरी का सामान खरीदने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि सोनापुर पुलिस थाने की ईजीपीडी टीम ने पंद्रह माइल के बर्नीहाट में एक अवैध कबाड़खाने में अभियान चला कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अजीजुर रहमान (33), तैयब अली (50) और कबीर अली (32) के रूप में की गई है। गिरफ्तार सभी आरोपित कामरूप (ग्रामीण) जिलांतर्गत हाजो के रहने वाले बताए गए। अभियान के दौरान पुलिस ने एक लोहे का गेट, एक बैटरी, एक संदिग्ध सरकारी पीडब्ल्यूडी एंगल, लोहे की छड़ें और पाइप, चार तांबे की प्लेटें जब्त किया है।

घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top