CRIME

भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली सिरप का परिवहन, तीन आरोप‍ित गिरफ्तार

खमतराई में प्रतिबंधित नशीली सिरप का परिवहन करते तीन युवक पकड़ाए

रायपुर, 8 मई (Udaipur Kiran) । रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को खमतराई थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली सिरप का परिवहन करते एक अंतर्राज्यीय आरोप‍ित सहित कुल तीन आरोप‍ितों को गिरफ्तार किया गया है।

खमतराई पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को खमतराई थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली सिरप का परिवहन करते एक अंतर्राज्यीय आरोप‍ित सहित कुल तीन आरोप‍ितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोप‍ितों में रवि तमेर निवासी नीम डबरी खमतराई, राजेश पंचेश्वर निवासी धारावासी बालाघाट मध्यप्रदेश, विनय सिंह राजपूत निवासी मंगल बाजार गुढ़ियारी रायपुर शामिल है। आरोपितों के कब्जे से 2 दोपहिया वाहन, 120 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप जब्‍त किया गया है। जब्‍त मशरूका की कुल कीमत लगभग 95 हजार रुपये है। आरोपितों के विरूद्ध थाना खमतराई में नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उपरोक्‍त जानकारी आज गुरुवार को खमतराई पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्‍यम से दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top