Chhattisgarh

आपसी विवाद में अजेल प्रहरी की हत्या के फरार तीन आरोपित गिरफ्तार

hatya ke aropi

जगदलपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के नगरनार थाना क्षेत्र ग्राम मारकेल में मावलीगुड़ा जाने की कच्ची मार्ग में अज्ञात पुरुष का शव मिलने पर उसकी पहचान मृतक जेल प्रहरी इनोश बक्श के रूप में किये जाने पर सुचनाकर्ता पुष्पा बक्श की रिपोर्ट पर थाना नगरनार में मर्ग क्रमांक 41/2024 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर मर्ग जांच कार्यवाही में लिया गया। डॉक्टर के द्वारा पीएम. रिपोर्ट में हेड इंजरी लेख किया गया। जांच में गवाह का कथन लिया गया जो 14 जुलाई को रात्रि में घटना स्थल ग्राम मारकेल में मावलीगुड़ा जाने की कच्ची मार्ग से लगे मकान में मृतक इनोस बक्श एवं आरोपीगण सुरेश बघेल एवं इसके दो अन्य साथी साधुराम नाग व कामेश्वर बघेल के साथ वाद विवाद होना बताये जो घटना दिनांक से फरार थे।

आरोपिताें का मोबाईल लोकेशन सायबर सेल जगदलपुर से प्राप्त किया गया जो आरोपिताें का लोकेशन तिरूपति आन्ध्रप्रदेश में होने की सूचना पर टीम को तिरूपति आन्ध्रप्रदेश रवाना किया गया जो आरोपिताें के द्वारा बार-बार अपना लोकेशन बदलने से लोकेशन कोंटा जिला सुकमा में पाये जाने से आरोपित सुरेश बघेल पिता बालक दास बघेल, साधुराम नाग पिता महावीर नाग, कामेश्वर बघेल उर्फ कामेश पिता शामनाथ बघेल को टीम द्वारा कोंटा जिला सुकमा से गिरप्तार कर नगरनार थाना लाया गया। इस प्रकार प्रकरण में आरोपिताें के द्वारा मिलकर मृतक इनोस बक्श से अश्लील विडियो को डिलिट करने की बात को लेकर मृतक इनोस बक्श को मारपीट कर हत्या करना कबूल किया गया। आरोपितगणों का कृत्य अपराध धारा 103 (1) 238,3 (5) बीएनएस. का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के द्वारा आरोपिताें के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से तीनाें आरोपितगण सुरेश बघेल, साधुराम, कामेश्वर बघेल के विरुद्ध कार्रवाई उपरांत आज साेमवार काे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारआरोपिताें से पूछताछ करने एवं उक्त तीनाें आरोपिताें का मेमोरडम कथन लिया गया जो आरोपितगणो के द्वारा बताया कि सुरेश बघेल एनएमडीसी प्लांट नगरनार में बस्तर कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था, जो ग्राम मारकेल में किराये के रूम में अपने दोस्तो के साथ रहता था। मृतक इनोस बक्श के साथ सुरेश बघेल, मृतक इनोस बक्श एवं साधुराम व कामेश चारो एक साथ शराब पीने के बाद विडियाें बनने काे लेकर इनोस बक्श को तीनो आरोपीगण लात घुसा से मारकर मृतक इनोस बक्श के मोटर सायकल को लेकर उड़ीसा की ओर भाग रहे थे। इस दाैरान घटना स्थल से 2.5 किलोमीटर दूर मोटर सायकल बंद हो गया तो मोटर सायकल को वहीं फेंककर तीनों जगदलपुर से भद्राचलम विजयवाडा होते हुये तिरूपति बाम्बे को ओर भाग जाना बताये है। इस मामले सुलझाने में निरीक्षक टामेश्वर चौहान उपनिरीक्षक सतीस यदुराज, सउनि दिनेश ठाकुर, सउनि रैनूराम मौर्य प्रआर खेदुराम ठाकुर प्रधान आरक्षक रमेश पासवान प्रधान आरक्षक बंधुराम बघेल सायबर सेल से आरक्षक गौतम सिन्हा आरक्षक वेदप्रकश देखमुख का योगदान रहा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top