Delhi

नौ दिन में पांचवी बार मिली स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह फिर से स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। नौ दिनों में बम की धमकी की ये पांचवी घटना है।

दमकल विभाग के अनुसार मंगलवार पहली कॉल सुबह 8.32 बजे रोहिणी के सरस्वती विहार स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल काे बम की धमकी के बारे में कॉल आई। दूसरी काॅल डिफेंस काॅलाेनी स्थित एक प्राइवेट स्कूल को सुबह 10.02 बजे मिली। दाेनाें मामलाें की जांच चल ही रही थी कि दाेपहर एक बजे दिलशाद गाडर्न स्थित एक प्राइवेट स्कूल को धमकी मिली।

मामले की सूचना मिलते ही तीनों मामलों में दिल्ली दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दल और डॉग स्क्वायड स्कूल पहुंचे। पुलिस सूत्रों के अनुसार ईमेल में लिखा था कि स्कूल में बम है। करीब दो घंटे की जांच के बाद स्कूल से कुछ नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार मेल में लिखा था कि स्कूल में दो जगह बम रखा हुआ है। यह बम एक-एक करके ब्लास्ट होगा। मंगलवार सुबह जब स्कूल स्टाफ आया तो उन्होंने मेल को देखकर पुलिस को मामले की सूचना दी।

पुलिस का कहना है कि पूरे स्कूल की बिल्डिंग की तलाशी ली गई लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिलहाल पुलिस ई-मेल के आईपी एड्रेस समेत अन्य तकनीकी जानकारियों को जुटाने में लगी है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top