HEADLINES

सलमान को फिर धमकी, लॉरेंस का सहयोगी बता कर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी से मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । फिल्म अभिनेता सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी न देने पर फिर से जान से मारने की धमकी दी है। मुंबई पुलिस को मिले धमकी वाले मैसेज के बाद पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की दोबारा समीक्षा की है।

पुलिस के अनुसार मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन को बीती रात अज्ञात शख्स ने धमकी भरा मैसेज भेजा है। जिसमें शख्स ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई होने का दावा किया है। मैसेज में कहा गया है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी या फिर 5 करोड़ रुपये की रकम चुकानी होगी। मैसेज भेजने वाले शख्स ने कहा है कि सलमान खान इस मैसेज का पालन करने में विफल रहते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

सलमान खान को मिली इस नई धमकी की शिकायत मुंबई पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले सलमान खान को कई बार धमकी मिल चुकी है। इसलिए पुलिस एलर्ट मोड पर है।

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top