West Bengal

मालदा में तृणमूल नेता को मिली डी-कंपनी के नाम पर जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Crime

कोलकाता, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस नेता और इंग्लिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी को डी-कंपनी के नाम पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह 10:40 बजे कृष्णेंदु नारायण चौधरी के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन उठाते ही कॉलर ने खुद को डी-कंपनी का प्रदीप बताते हुए धमकी दी। कॉलर ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने भेजा गया संदेश देखा है या नहीं। जब चौधरी ने जवाब दिया कि उन्होंने कोई संदेश नहीं देखा है, तो कॉलर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। साथ ही यह चेतावनी दी गई कि अगर अगले दिन तक ‘20 पेटी’ नहीं भेजी गई तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने तुरंत इंग्लिशबाजार थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है और कॉलर के नंबर की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से मालदा जिले में लगातार राजनीतिक हिंसा बढ़ रही है। हाल ही में दुलाल सरकार की हत्या के बाद दो अन्य नेताओं पर भी हमले हो चुके हैं। इस ताजा धमकी ने इलाके में तनाव और बढ़ा दिया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान और उसके पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। फोन करने वाले का नंबर भी जांच एजेंसियों की स्कैनिंग में है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह घटना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकती है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top