Haryana

सोनीपत में कारोबारी से मांगी 25 लाख फिरौती,जान से मारने की धमकी

सोनीपत: शिकायत करने वाला संजय

सोनीपत, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोनीपत के छोटूराम चौक स्थित स्पेयर

पार्ट्स दुकान संचालक से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। विदेशी नंबर से कॉल कर

कारोबारी को एके-47 से गोली मारने की धमकी दी गई। पीड़ित संजय ने सिटी थाना पुलिस को

शिकायत दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

शिकायत में संजय ने बताया कि वह

मयूर विहार, गली नंबर 24, सोनीपत का निवासी है और दादा गंगन साध मोटर्स नाम से दुकान

चलाते हैं। उन्हें पहली बार 24 नवंबर 2024 को दोपहर बाद फोन आया था। कॉलर ने 25 लाख

रुपये की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। संजय ने उस समय इसे मजाक समझकर

अनदेखा कर दिया।

इसके बाद 15 अप्रैल 2025 को सुबह

उसी नंबर से लगातार चार कॉल आईं। इस दौरान धमकी व गालियां दी गईं और

दुकान बंद करने को कहा गया। संजय ने इन कॉल्स की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी और तत्काल

पुलिस को सूचित किया। 27 अप्रैल को तीन युवक स्प्लेंडर बाइक पर दुकान के बाहर पहुंचे

और जान से उसे मारने की धमकी दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा गया है।

कारोबारी संजय ने बताया कि धमकियों के कारण उनका परिवार दहशत में है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज

में बाइक सवार युवकों की गतिविधियां कैद हो गई हैं। सिटी थाना पुलिस आरोपियों की पहचान

और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top