HimachalPradesh

मंडी में डीसी आफिस को बम से उड़ाने की धमकी…मची अफरा-तफरी

मंडी डीसी ऑफिस में मची ऑफरा तफरी

मंडी, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मंडी में डीसी आफिस मंडी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अफरा तफरी मच गई। जिसके चलते उपायुक्त एवं साथ लगते जिला कोर्ट परिसर को आनन फानन खाली करवाया गया। इसके साथ ही दोनों तरफ के गेट बंद करवा कर पुलिस का पहरा लगा दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीसी ऑफिस मंडी और कोर्ट परिसर को बॉम्ब से उड़ाने की ई मेल आई है। इस धमकी के बाद डीसी आफिस के साथ कोर्ट कैंपस खाली करवाया गया।

पुलिस प्रशासन कर रहा जांच है। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया है।

पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि बुधवार को उपायुक्त मंडी की ई-मेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। एहतियात के तौर पर परिसर को खाली करा लिया गया है तथा एसओपी के अनुसार एंटी सबोटेज चेक सहित सभी कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों से सहयोग का आग्रह है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top