जयपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत करने वाले एक वकील को एक व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर वकील ने अशोक नगर थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस के मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं करने वकीलों ने हाईकोर्ट परिसर के बाहर रोड को जाम कर दिया। वहीं बाद में वकीलों ने मौके पर धरना दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
अधिवक्ता अतर सिंह गुर्जर ने बताया कि उसके एक क्लाइंट ने उसे मोबाइल फोन पर धमकी दी और कोर्ट के बाहर निकलने पर गोली मारने की बात कही। इस पर उसने इसकी शिकायत अशोक नगर थाना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने मामले में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। इसकी जानकारी दूसरे वकीलों को मिलने पर उन्होंने पीडित वकील के साथ मुख्य मार्ग जाम कर दिया। वकीलों का कहना है कि रोड जाम करने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपित को चिन्हित किया।
—————
(Udaipur Kiran)