Haryana

कैथल: पोस्टर बैनर हटाने गए परिषद कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी

Symbolic picture

कैथल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । आचार संहिता लगने के बाद जिला प्रशासन के आदेशों पर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए राजनीतिक पोस्टर बैनर हटाने गए नगर परिषद के कर्मचारियों को एक व्यक्ति ने धमकाया और मौका से खदेड़ दिया। घटना 22 अगस्त की है। इसके बाद अधिकारियों ने भी उक्त व्यक्ति से बात की, लेकिन उसने उन्हें भी धमकी दे डाली। सिविल लाइन पुलिस ने गुरुवार काे सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कर लिया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक ने बताया कि 22 अगस्त को सरकारी अस्पताल के नजदीक जनकपुर कॉलोनी में नगर परिषद के कर्मचारी सार्वजनिक स्थान पर लगे राजनीतिक बैनर हटाने के लिए गए थे।

उन्होंने जैसे ही एक बैनर को हटाने का प्रयास किया तो वहां खुद को वकील बताने वाले एक व्यक्ति ने कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया और पोस्टर हटाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को दी गई वीडियो में वह व्यक्ति कर्मचारियों को लठ मारने की धमकी देते हुए नजर आ रहा है। ईओ ने बताया कि अगले दिन जेई को दोबारा उसे व्यक्ति के पास समझने के लिए भेजा गया, लेकिन उन्होंने अधिकारी को भी धमकाना शुरू कर दिया।

इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है। मौका पर बनाई गई वीडियो में वह व्यक्ति साफ तौर पर धमकी देते हुए नजर आ रहा है और उसकी पहचान भी पता चल रही है। सिविल लाइन थाना की प्रभारी शिलावंती ने बताया कि नगर परिषद द्वारा सौंपी गई वीडियो में एक व्यक्ति साफ तौर पर नगर परिषद के कर्मचारियों को धमकाते हुए नजर आ रहा है। पुलिस वीडियो की जांच कर व्यक्ति की पहचान कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही इस मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top