CRIME

पुणे-जोधपुर फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, पैसेंजर्स के सामान की ली तलाशी

जोधपुर एयरपोर्ट

जाेधपुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुणे से जोधपुर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद एयरपोर्ट पर विमान की तलाशी ली जा रही है। पुलिस और सीआईएसएफ के अधिकारियाें ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों के सामान की जांच की है। मौके पर डॉग स्क्वायड, दमकल की टीमें भी पहुंची।

जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट अथॉरिटी को इंडिगो की फ्लाइट 6133 को बम से उड़ाने का ई-मेल आया था। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट थाने को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची व पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फ्लाइट में करीब 100 यात्री सवार हैं। इसकी सूचना मिलने के बाद तुरंत ही फ्लाइट को आइसोलेशन-वे में लैंड करवाया गया। धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली गई। अभी तक कोई बम जैसी वस्तु नहीं मिली है। ये एक मॉक ड्रिल भी हो सकती है।

यह फ्लाइट पुणे से 11:50 पर रवाना हुई थी और दोपहर 1:07 पर जोधपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। इसी बीच एयरपोर्ट स्टेशन पर फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। आनन फानन में फ्लाइट को आइसोलेशन वे पर लैंड करवाया गया। वहीं मौके पर पुलिस व सीआईएसएफ के जवान और सुरक्षा विभाग की टीम में भी पहुंच गई और सघनता से तलाशी अभियान चलाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top