HEADLINES

अहमदाबाद के नमो स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी

नरेन्द्र मोदी स्टेडियम

•पुलिस और बम स्क्वॉड ने स्टेडियम की जांच की

•पाक के नाम से जीसीए को ईमेल भेजा गया

अहमदाबाद, 7 मई (Udaipur Kiran) । अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (नमो स्टेडियम) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पाकिस्तान जेके के नाम से गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के ई-मेल पर मेल किया गया है। आगामी दिनों में आईपीएल मैच को लेकर पुलिस और बम स्क्वॉड ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्टेडियम में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। हालांकि अभी तक किसी आपत्तिजनक वस्तु के नहीं मिलने की जानकारी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान जेके के नाम से भेजे गए ई-मेल में एक लाइन की धमकी है। इसमें लिखा है कि वी विल ब्लास्ट योर स्टेडियम। इस ई-मेल के बाद पुलिस, साइबर पुलिस समेत बम स्क्वॉड स्टेडिम के चप्पे-चप्पे पर जांच कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top