उदयपुर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उदयपुर के सूरजपोल स्थित होटल ‘द आर्टिस्ट हाउस’ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। होटल की ऑफिशियल मेल आईडी पर रविवार रात 2:45 बजे एक धमकी भरा मेल आया। सुबह 9:00 बजे होटल मैनेजर ने मेल चेक किया और तुरंत सूरजपोल थाना पुलिस को सूचना दी।
मेल में लिखा था, मेरा नाम व्लाद केनर है। मैंने होटल के आसपास 5 पाइप बम लगाए हैं, जो सुबह 9:30 बजे ब्लास्ट होंगे। यह भारतीयों के प्रति मेरी घृणा का परिणाम है। हमारा ग्रुप ‘KNR’ भारत को आतंकित करेगा।
पुलिस और डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर होटल और आस-पास के इलाके की तलाशी ली। धमकी के कई घंटे बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिलहाल होटल और आस-पास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता