HimachalPradesh

मुख्य सचिव कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, सचिवालय में बढ़ाई गई सुरक्षा

शिमला, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बम की धमकी ने प्रशासन और खुफिया एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। मंडी स्थित उपायुक्त कार्यालय को धमकी मिलने के साथ अब शिमला सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे सचिवालय परिसर में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से कड़ा कर दिया गया है।

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इसकी पुष्टि करते हुए गुरुवार को बताया कि यह धमकी एक अज्ञात ईमेल के माध्यम से दी गई है, जिसमें कार्यालय को बम से उड़ाने की बात कही गई है। यह ईमेल बुधवार रात करीब डेढ़ बजे प्राप्त हुआ। इसके बाद तुरंत बम डिस्पोजल टीम को सचिवालय भेजा गया। देर रात सचिवालय परिसर की गहन तलाशी ली गई लेकिन मौके पर कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

दो मेल, एक जैसी भाषा: मंडी डीसी और मुख्य सचिव को मिली धमकी

प्रबोध सक्सेना ने बताया कि अब तक दो अलग-अलग ईमेल सामने आए हैं, जिनमें एक मंडी के उपायुक्त को भेजा गया है और दूसरा मुख्य सचिव कार्यालय को। दोनों ईमेल की भाषा और अंदाज एक जैसा है, जिससे यह प्रतीत होता है कि इन्हें किसी एक ही स्रोत से भेजा गया है। उन्होंने बताया कि धमकी सीधे तौर पर मुख्य सचिव कार्यालय को दी गई है जो कि शिमला सचिवालय के भीतर स्थित है।

तमिलनाडु से जोड़ा जा रहा है संभावित लिंक

धमकी भरे ईमेल में यह भी कहा गया है कि तमिलनाडु में कोई बड़ी घटना होने वाली है और उसी के साथ इन धमाकों की टाइमिंग को जोड़ा जाएगा। धमकी के बाद सचिवालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सचिवालय में आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही है। सभी गेटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने बुधवार देर रात से लेकर गुरुवार सुबह तक पूरे सचिवालय परिसर की गहन तलाशी ली। इसके साथ ही भवन का सैनिटाइजेशन भी किया गया ताकि किसी भी प्रकार की चूक की संभावना न रहे। मंडी उपायुक्त कार्यालय में भी इसी तरह की प्रक्रिया एक दिन पहले अपनाई गई थी।

केंद्रीय एजेंसियों से मांगी गई मदद

मुख्य सचिव ने बताया कि ईमेल भेजने वाले की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए केंद्रीय खुफिया एजेंसियों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर संभावित पहलू की जांच की जा रही है और ईमेल ट्रेस करने के लिए साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

मुख्य सचिव सक्सेना ने आम जनता से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी तरह की घबराहट की आवश्यकता नहीं है प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा के सभी जरूरी कदम उठाए जा चुके हैं। सचिवालय का कामकाज सामान्य रूप से चल रहा है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top