CRIME

क्रशर व्यवसायी से 20 लाख की मांगी गई रंगदारी, नहीं देने पर जान मारने की धमकी

फाइल फोटो थाना

रांची, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रांची के बरियातू के हरिहर सिंह रोड स्थित अंजली अपार्टमेंट में रहने वाले शैलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ अनुप सिंह से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। इस संबंध में शैलेंद्र प्रताप ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। रंगदारी देवा गिरोह के सदस्य अविनाश तिवारी के जरिये 20 लाख की रंगदारी की मांग की गयी है, रुपये नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गयी है।

प्राथमिकी में शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि टाटीसिलवे थाना क्षेत्र तथा अपने चाचा स्वर्गीय राधा मोहन सिंह के सिकिदरी के कुचू स्थित क्रशर का भी संचालन करता हूं। मेरे मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह देवा गिरोह का सदस्य अविनाश तिवारी बोल रहा है। उसने धमकी भरे लहजे में कहा कि तुम्हारा पुत्र संत थॉमस स्कूल में पढ़ता है और तुमलोग हरिहर सिंह रोड में अंजली अपार्टमेंट में रहते हो। फोन करने वाले के पास हमारी संबंध में पूरी जानकारी थी। उसके बाद उसने कहा कि 20 लाख रुपये इंतजाम करके रखो वरना जान से मरवा देंगे। इसके पूर्व भी 29 सितंबर 24 को धमकी भरा फोन आया था, इस संबंध में मैंने सिकिदरी थाना में सन्हा दर्ज कराया था। प्राथमिकी में कहा गया है कि उक्त धमकी के बाद पूरा परिवार दहशत में है। उन्होंने पुलिस से कहा है कि दोषी व्यक्ति के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाये।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top