Haryana

सोनीपत: योगा मैराथन में दौड़े हजारों युवा, नगराधीश ने दी प्रेरणा

विजेताओं को पुरस्कार देते हुए नगराधीश डॉ. अनमोल
सोनीपत:         नगराधीश डॉ. अनमोल ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए हरी झण्डी दिखाकर मैराथन को रवाना करते हुए

सोनीपत, 18 जून (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन द्वारा 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य

में बुधवार को योग मैराथन का आयोजन लघु सचिवालय से किया गया। इस मैराथन में हजारों

युवाओं, स्कूली छात्रों, खिलाड़ियों, आम नागरिकों व आयुष तथा खेल विभाग के कर्मचारियों

ने भाग लिया। नगराधीश डॉ. अनमोल ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए हरी झण्डी दिखाकर

मैराथन को रवाना किया और उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए योग को जीवन का अनिवार्य

हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन

जीने की वैज्ञानिक पद्धति है, जो व्यक्ति को उसकी संस्कृति व जीवन मूल्यों से भी जोड़ता

है। उन्होंने जिले को योग युक्त-नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ 21 जून को प्रातः

6 बजे जटवाड़ा स्थित खिज्र मकबरा में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय योगा दिवस कार्यक्रम

में अधिक से अधिक सहभागिता का आग्रह किया।

इस अवसर पर तीन आयु वर्गों में योग मैराथन प्रतियोगिता करवाई

गई। 15 वर्ष तक के लड़कों में नैतिक, मनीन्द्र और अंशुल तथा लड़कियों में भारती, अंशिका

और काजल विजेता रहीं। 15 से 30 वर्ष के वर्ग में आयुष, बसंत, रोहित तथा मुस्कान, आस्था

और नेहा ने पहले तीन स्थान प्राप्त किया। 30 वर्ष से अधिक के वर्ग में रिंकू, नीलम, पूजा

और सरिता को विजेता घोषित किया गया।

नगराधीश डॉ. अनमोल ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर

पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राम अवतार सिंह, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ

चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top