Madhya Pradesh

प्रयागराज महाकुंभ के लिए सिहोरा से आगे तक थमे हजारों वाहन लगा महाजाम, पुलिस कर रही अपील

प्रयागराज महाकुंभ के लिए सिहोरा से आगे तक थमे हजारों वाहन : पुलिस कर रही अपील
प्रयागराज महाकुंभ के लिए सिहोरा से आगे तक थमे हजारों वाहन

जबलपुर, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ से अचानक रविवार को हालात महाजाम के हो गए हैं।

जबलपुर से भी बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु आज और कल और परसों के बीच में प्रयागराज रवाना हुए हैं। रीवा के आगे चाकघाट तक लगातार जाम ही जाम की स्थितियां बताई जा रही हैं। हजारों वाहन सड़कों पर खड़े हैं, जिसके कारण हाईवे पर मेला लगा है, ढाबा-होटल तक में खाना-पीना सब मुश्किल है,बढ़ती भीड़ के कारण महिलाओं बच्चों की चिंता है, हालत ये है कि वीआईपी तक की गाड़ियां फंसी जाम में फंसी है। वापस जाने के लिए भी वाहन पीछे करना मुश्किल हो रहा है वीडियो फुटेज आदि से पता चल रहा है कि जबलपुर के सिहोरा से आगे स्लीमनाबाद, कटनी, मैहर से रीवा उसके आगे चाकघाट से इलाहाबाद तक जाम लगा हुआ है। कटनी के झुकेही के बाद से तो ऐसा जाम लगा है जो धीरे आगे बढ़ रहा है।

जबलपुर जोन के आईजी अनिल कुशवाहा के अनुसार प्रयागराज में बढ़ते वाहनों के दबाव के चलते जबलपुर संभाग में जगह-जगह पुलिस द्वारा वाहनों रोका गया है आगे की स्थिति खुलने पर बाकायदा उनको यहां से रवाना किया जाएगा तब तक पुलिस प्रशासन उनकी व्यवस्था कर रहा है।

इस स्थिति को सम्हालने उत्तरप्रदेश सहित मध्यप्रदेश शासन अलर्ट हैं। लोगों द्वारा अपने-अपने वाहनों से इलाहाबाद पहुंचने रवाना होने वाले श्रद्धालु जबलपुर सिहोरा से ही जाम में फंसते जा रहे हैं। इसके चलते आसपास रहने वाले लोगों, ग्रामीणों और रास्ते में पड़ने वाले शहर, कस्बे, गली, मोहल्लों के वाशिंदों तक को अपने घर वापस जाना मुश्किल हो गया है।

प्रशासन ने भी कुंभ जा रहे लोगो को लेकर सूचना जारी की है और कहा कि जो लोग कटनी रीवा के रास्ते प्रयागराज संगम स्नान हेतु आ रहे हैं अभी हाइवे पर काफी वाहन आ जाने से जाम की स्थिति बनी हुई है। ट्रैफिक रोक दिया है। हालत ये है कि जो श्रद्धालु शनिवार को प्रयागराज के लिए जबलपुर से निकले थे वे रविवार शाम चाकघाट तक पहुंचे हैं। अभी भी 24 घंटे से ज्यादा समय लगेगा। इस भयंकर जाम का जायजा लेने कलेक्टर एसपी पहुंचे।

कटनी-मैहर और रीवा तक के प्रशासन द्वारा आ रहे श्रद्धालुओं से यह अपील की जा रही है कि आगे बहुत जबरदस्त जाम है इसलिए आप अगर यहीं से वापस चले जाएं तो बड़ी मेहरबानी होगी। रीवा के आगे चाकघाट तक जाम लगा हुआ है। कटनी में पुलिस वालों को लाउड स्पीकर पर एनाउंसमेंट तक करना पड़ रहा है कि आगे वाहन निकाल पाना सम्भव नहीं है। इसलिए आप लोग यहीं से वापस चले जाएं।

टोल नाकों पर लग रहे समय के कारण और लम्बी कतारें लग गई हैं। हाईवे पर चल रहे होटल, ढाबा इत्यादि में लोगों की भीड़ लगी हुई है। विशेष रुप से महिलाएं,बच्चे जाम में हलाकान हैं सबसे बड़ी समस्या उनको नित्यक्रिया में आ रही है। पुलिस और प्रशासन ने वाहन सवारों के लिए नाश्ता,चाय-बिस्किट के इंतजाम किए हैं। वाहनों के पास ही सामग्री पहुंचाई जा रही है। नेशनल हाईवे पर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश,तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक के भी वाहन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। इस वजह से न केवल रीवा-सतना बल्कि जबलपुर, कटनी, मैहर, नरसिंहपुर, सिवनी के पास से ही वाहनों की रवानगी नियंत्रित की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top