RAJASTHAN

अलवर टाइगर मैराथन: फिट इंडिया अभियान के तहत हजारों धावकों ने लिया भाग

अलवर टाइगर मैराथन

अलवर, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया हिट इंडिया अभियान से प्रेरित होकर रविवार को अलवर में टाइगर मैराथन का आयोजन किया गया। यह मैराथन अलवर सांसद खेल उत्सव (ASKU) के तहत प्रताप ऑडिटोरियम से शुरू हुई। केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव और राज्य के वन मंत्री संजय शर्मा ने मैराथन का शुभारंभ किया।

मैराथन में अलवर जिले सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए धावकों ने हिस्सा लिया। 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में महाराष्ट्र के कालिदास हिरवे ने 1 घंटे 5 मिनट में पहला स्थान हासिल किया। जयपुर से आए राजस्थान पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शेर सिंह दूसरे स्थान पर रहे, जबकि महाराष्ट्र के संगदेव लाटे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिलाओं में उत्तर प्रदेश की 26 वर्षीय एथलीट नीतू कुमारी ने 1 घंटे 15 मिनट में दौड़ पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया। पहले स्थान के विजेताओं को 2 लाख रुपए, दूसरे को 1 लाख 25 हजार रुपए और तीसरे को 75 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। महिला विजेताओं को भी समान पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

आयोजन के दौरान अलग-अलग दौड़ों के लिए कुल आठ हजार से अधिक एथलीटों ने पंजीकरण कराया। 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन सुबह 6 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर भवानी तोप सर्किल, लेमन ट्री होटल, कटी घाटी और अहिंसा सर्किल से होते हुए परशुराम सर्किल तक गई और वहां से वापस लौटकर स्टेडियम पर समाप्त हुई। इसी तरह 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 2 किलोमीटर की दौड़ों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि अलवर को पर्यटन और स्वच्छता के क्षेत्र में विश्व के नक्शे पर लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर पर स्टेडियम और खेल मैदान विकसित किए जाएंगे, ताकि भविष्य में खेल उत्सव इन्हीं मैदानों पर आयोजित हो सकें। उन्होंने नौजवानों के प्रशिक्षण और कौशल विकास को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top