Uttar Pradesh

बांग्लादेश में हिदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हजारों लोगों का प्रदर्शन

प्रदर्शन के बाद ज्ञापन देते हिन्दु संगठन के लोग
रैली में शामिल नन्ना बालक

बागपत, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हिंदुओं,अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जिला बागपत में विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। सर्व समाज द्वारा धरना प्रदर्शन में भाग लिया गया। रैली सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज से चलकर राट्र्रवंदना चौक तक पहुंची। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में रविवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में धरना प्रदर्शन तथा जन आक्रोश रैली आयोजित की गई। इस प्रदर्शन में जिले के हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों तथा सर्व समाज ने संयुक्त रूप से हजारों लेागों ने सहभाग किया। इस रैली का आव्हान सनातन धर्म रक्षा मंच द्वारा किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता परशुरामेश्वर महादेव मंदिर के महंत देव मुनि जी महाराज ने की तथा मुख्य वक्ता श्रीमान शिवकुमार ने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भारत के सभी समाज एकजुट होकर इसका विरोध करते हैं। भारत की सरकार से मांग करते हैं कि वह इस पर कार्यवाही करें। कार्यक्रम में पुरा महादेव के मुख्य पुजारी जय भगवान, गजेंद्र आचार्य, अलावलपुर आश्रम के महंत धीर दास जी महाराज, श्रीमान कार्तिक गिरी जी महाराज रहे मंच का संचालक सत्यव्रत आर्य तथा विकास माजरा ने किया। तत्पश्चात पृथ्वीराज चौहान कॉलेज के मैदान से राष्ट्र वंदना चौक तक आक्रोश रैली निकाली गयी तथा राष्ट्र वंदना चौक पहुंची।

विधायक योगेश धामा के साथ अन्य लोगों द्वारा उप जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गयी है कि बागपत के निवासी, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से गहराई से व्यथित हैं। हाल ही में, बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों और घरों पर हमले, हिंसा और उत्पीड़न की कई घटनाएं सामने आई हैं। कुछ प्रमुख घटनाएं जो इस बात की ओर इशारा करती हैं कि बांग्लादेश में मानवाधिकारों का गला घोंटा जा रहा है और हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव डाले ताकि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उन्हें अपने धर्म और संस्कृति का पालन करने की स्वतंत्रता मिले। इस प्रदर्शन रैली में आरएसएस, राजनैतिक दल और हिन्दू संगठन शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top